प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग की ओर से मंगलवार को फूलपुर के सौरहा में पान की खेती का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 लोगों ने प्रतिभाग किया। उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों की अगुवाई में पान की खेती करने वाले प्रशिक्षुओं को बोडो मिश्रण समेत खेती करने की विधि साझा की गई है। उन्होंने बताया कि पान की खेती करने से पहले मिट्टी की जांच अत्यंत आवश्यक है। जिससे काफी हद तक पान में लगने वाले रोगों से बचाव हो जाता है। इस मौके पर उर्मिला देवी, रीता देवी, रामादीन, बबलू चौरसिया, समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...