नई दिल्ली, मई 15 -- Penny stock: माइक्रो-कैप एनबीएफसी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज तेजी है। स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयर आज 3% तक चढ़कर 0.40 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के अलॉटमेंट के जरिए Rs.170 करोड़ जुटाने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार 14 मई को आयोजित अपनी बैठक में Rs.1,00,000/- प्रत्येक के इश्यू प्राइस पर सीरीज IV के 17,000 अनरेटेड, नॉन-लिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी के अलॉटमेंट पर विचार किया और उसे मंजूरी दी, जो कुल मिलाकर Rs.170 करोड़ है।कंपनी ने क्या कहा? स्टैंडर्ड कैपिटल ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने आज यानी बुधवार, 14 मई...