बरेली, नवम्बर 13 -- परिवहन निगम की 40 बसों का संचालन बंद करा दिया गया है। बसें वर्कशाप में खड़ी हैं। इस महीने से मुख्यालय की टीम बसों को नीलाम कराने की प्रक्रिया के लिये निरीक्षण करेंगी। जिन बसों का संचालन बंद किया गया है, उनके स्थान पर दूसरी बसें लगाई गई हैं, जिससे यात्रियों को बसों की कमी न रहे। बरेली रीजन के चारों डिपो में करीब 650 बसें संचालित हो रही हैं। 40 बसें ऐसी थीं, जिनकी अवधि पूरी हो गई है। उन बसों के संचालन से विभाग का खर्चा अधिक हो रहा था। ऐसे बसों का कमेटी के नेतृत्व में सर्वे कराने के बाद संचालन बंद कर दिया गया है। बसों को मार्गो से हटाकर वर्कशाप में खड़ा करा दिया गया है। उनकी रिपोर्ट नीलामी के लिए मुख्यालय भेजी गई है। उनके स्थान पर दूसरे बसों को लगाया गया। आरएम दीपक चौधरी का कहना है, जो बसें संचालन अवधि को पूरा कर चुकी हैं...