कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- जिलाधिकारी ने शुक्रवार को उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीदने का निर्देश डिप्टी आरएमओ, डीएसओ व एआर को आपरेटिव को दिया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जिले को 60,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। धान खरीद एक नवंबर से 28 फरवरी तक चलेगी। धान क्रय के लिए कुल 40 क्रय केंद्र खोले गए हैं। 39 धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग व ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग पूर्ण कर ली गयी है। भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केन्द्र की जियो टैगिंग और ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग नहीं हुई है। डीएम ने निर्देश दिया कि अविलम्ब जियो टैगिंग और ई-उपार्जन पोर्टल पर फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि बाजरा की खरीद एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। बाजर...