हापुड़, जुलाई 5 -- हापुड़। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से रोकथाम के लिए घर घर मरीज खोजने एवं लार्वा तलाशने के इंतजाम किए हैं। स्वास्थ्य विभाग जिले में 40 लोगों को दिहाड़ी मजदूरी पर रखेगा। इन्हें प्रतिदिन 423 रुपये मिलेंगे। लार्वा तलाशने एवं मरीजों को खोजने की जिम्मेदारी दिहाड़ी मजदूरों को सौंपी जायेगी। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण बीमारियां बढ़ने लगी हैं। जिसके चलते जिले के अस्पतालों में मरीजों की भरमार हैं। जिले में डेंगू, मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी इंतजाम किए हैं। डेंगू, मलेरिया का लार्वा तलाशने एवं संदिग्ध मरीजों को खोजने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 40 लोगों को दिहाड़ी मजदूरी पर रखने का निर्णय लिया है। इन्हें गांव और शहर के इलाकों में लार्वा तलाशने एवं मरीजों को खोजने के कार्य में लगाया जा...