संवाददाता, सितम्बर 22 -- यूपी के बदायूं में पुल पर स्कूटी खड़ी करके राम गंगा नदी में कूदे बरेली के पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के बेटे का 40 दिन बाद कंकालनुमा शव दातागंज क्षेत्र में धनौरा गांव के पास खेत में मिला। शव की पहचान मृतक के भाई ने जूते और कपड़ों के आधार पर की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला के रहने वाले हाजी इंतजार अहमद पीडब्ल्यूडी ने तहरीर दी कि वे ठेकेदार हैं। उनका 30 साल का बेटा मोइनुद्दीन, उनके साथ ही काम में हाथ बंटाता था। 13 अगस्त को बारिश के दौरान रात करीब आठ बजे से उनका बेटा लापता है, वापस नहीं लौटा। इस बीच बरेली से कार से बदायूं लौट रहे पशु प्रेमी विक्रेंद्र शर्मा ने देखा कि राम गंगा पुल पर एक स्कूटी सवार खड़ा है और मोबाइल पर बात कर रहा है। यह भी पढ़ें...