हरदोई, अक्टूबर 8 -- सवायजपुर। निजी कंपनी द्वारा लगभग 400 लोगों से दस लाख से अधिक की ठगी मामले में 40 दिन बीतने के बाद भी सवायजपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। लोगों ने एसपी अशोक कुमार मीणा से मामले को संज्ञान में लेकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर में पाली-रूपापुर मार्ग पर मुंडेर निवासी गौतम की दुकान में एक कंपनी खोली गई थी। पाली, लखनऊ, उन्नाव के तीन शातिरों ने गांव गांव जाकर गरीब और अशिक्षित लोगों को समूह के नाम पर 50,000 तक का लोन दिलाने का लालच दिया। कहा कि यदि किसी लाभार्थी के परिवार में कोई बीमार हो जाए तो कंपनी बीमा योजना के तहत 1,500 प्रतिदिन इलाज के लिए देगी। पाली निवासी पीड़ित राजू, प्रदीप, गुज़ीदेई के शिशुपाल समेत कई लोगों ने कहा कि सवायजपुर पुलिस का मुकदमा न लिखना मामले को दबाने जैसा प्र...