बलिया, जनवरी 20 -- बलिया, संवाददाता। कहने को तो जिले में बीते 10 दिसम्बर से छह केंद्रों पर गन्ना की खरीद शुरू हो गई थी। लेकिन सोमवार तक कुल 40 दिनों में महज 64 हजार कुंतल गन्ना की खरीद हो सकी है। 'हिन्दुस्तान' टीम ने मंगलवार को कुछ क्रय केंद्रों की पड़ताल की। इस दौरान केद्रों पर किसानों को ठंड से बचाव का उचित इंतजाम नहीं होने से परेशानी होती दिखी। विभाग के तमाम प्रचार-प्रसार के बाद भी जिले में ईख की खरीद रफ्तार नहीं पकड़ रही है। वहीं भुगतान में भी विलम्ब से किसानों में मायूसी नजर आई। आंकड़ों की मानें तो जिले के किसानों ने 4.45 लाख कुंतल गन्ना बिक्री के लिए बांड भरा है। जिले का गन्ना प्रतापपुर चीनी मिल ने 12 हजार कुंतल और घोसी चीनी मिल 52 हजार कुंतल गन्ना की खरीद किया है। जबकि जनपद से सबसे अधिक 1055 हेक्टेयर में लगे ईख की फसल की खरीदारी घो...