फिरोजाबाद, मई 14 -- मंगलवार से मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। पारा 40 डिग्री पर पहुंचने से घरों में मौजूद लोग भी गर्मी से बेहाल दिखाई दिए। तेज धूप दोपहर में लोगों को झुलसाते हुए दिखाई दी। दोपहर में तल्ख धूप एवं गर्म हवाओं के चलते राहों पर भी सन्नाटा रहा। वहीं घरों में कूलर में भी लोग गर्मी से परेशान दिखाई दिए। शाम चार बजे भी हाल यह था कि तापमान 39 डिग्री पर था। सांझ ढलने के बाद भी गर्मी के तेवर कम नहीं हुए। गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों बादल छाने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल रहा है। मंगलवार सुबह से ही धूप काफी तल्ख थी। सुबह दस बजे तक हाल यह था कि घर से बाहर निकलने वालों को गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर होने के साथ में धूप तल्ख होती गई तो इसके साथ में पारा भी चढ़ते हुए 40 डिग्री पर पहुंच ग...