प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की करीब 40 ट्रेनों में यात्रियों की खाने-पीने के सामान को लेकर ठगे जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि उनसे भोजन के नाम पर न केवल वाजिब मूल्य से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं, बल्कि कई जगह शाकाहारी और मांसाहारी भोजन एकसाथ तैयार किया जा रहा है, जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो इन 40 ट्रेनों में खानपान सेवा की निगरानी और जांच कर रही है। यात्रियों ने खासकर सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में आईआरसीटीसी की ओर से मुहैया कराए जा रहे खाने-पीने के सामान की गुणवत्ता पर सवाल उठाए ...