शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री और तस्करी के मामलों के सामने आने के बाद शाहजहांपुर में भी प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई। शासन के निर्देश पर जिले के मेडिकल स्टोरों की गोपनीय जांच कराई गई, लेकिन अब तक किसी भी मेडिकल स्टोर से अवैध बिक्री या तस्करी का मामला सामने नहीं आया है। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी को लेकर प्रदेश के 35 जिलों में मुकदमे दर्ज होने के बाद सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की गई थी। इसमें यह जानकारी मांगी गई थी कि मेडिकल स्टोर संचालकों ने कितनी मात्रा में कफ सिरप खरीदा और उसकी बिक्री कहां व कितनी की गई। इसी क्रम में शाहजहांपुर जिले में ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर शालिनी मित्रा ने नवंबर और दिसंबर माह में जिले के विभिन्न इलाकों ...