रांची, दिसम्बर 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली कॉलेज सिल्ली के भूगोल विभाग के 40 छात्र-छात्राओं के दल प्रो भवानंद चौधरी के नेतृत्व में चार दिवसीय एडवेंचर टूर एवं फीजीकल सर्वे कैंप के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। कॉलेज से प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, प्रो त्रिभुवन महतो, पूर्णिमा महतो, सुमंत महतो, सुनील चन्द्र महतो एवं श्यामल कुमार दे आदि ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। कॉलेज के मीडिया प्रभारी श्यामल कुमार दे ने बताया कि शिविर में कॉलेज के 25 छात्रा एवं 15 छात्राएं शामिल हैं। कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष संजय सेठ, सचिव डॉ मुकुंद चन्द्र मेहता, प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो, परीक्षा नियंत्रक प्रो त्रिभुवन महतो, साबित्री बाला, नकुल चन्द्र महतो, सुकल्याण महतो, विश्वनाथ मुंडा, अनंत महतो, सुमंत महतो, निशीकांत महतो एवं कॉलेज...