हरिद्वार, अगस्त 28 -- सेवा भारती की ओर से आयोजति तीन दिवसीय मेंहदी प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने गुरुवार को मेंहदी लगाने की कला सीखी। प्रशिक्षक बहनों अंजली और मुस्कान ने कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की तकनीकें सिखाईं। इसमें न छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि मेंहदी का प्रशिक्षण लेने वाली बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-से कौशल को सीखकर भी बड़ा काम किया जा सकता है, बशर्ते लगन और मेहनत हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...