लखीमपुरखीरी, मई 8 -- चपरतला/औरंगाबाद। औरंगाबाद पावर हाउस से दी जाने वाली 35 गांवों की बिजली गुल हो गई। क्षेत्र में करीब 40 घंटे से ब्लैक आउट रहा। पड़ रही भीषण गर्मी में अंधेरे में ग्रामीण रात बिताने को मजबूर रहे। यहां तक कि सुबह पानी का संकट हो गया। औरंगाबाद पावर हाउस से ढखौरा, फरिया पिपरिया, निजामपुर, सेमरघाट, डन्डौरा, बाईकुआ, में सहित दर्जनों गांवों को बिजली दी जाती है, जहां 36 घंटे से ब्लैकआउट है बूंद- बूंद पानी को लोग तरस रहे हैं। हैंड पंप का सहारा लेकर ग्रामीण पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। बिजली न मिलने से क्षेत्र में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। पानी पीने के लिए कुछ महिलाएं हैंड पंप का सहारा लेती दिखी। मोबाइल, आटो, इनवर्टर बंद रहे। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से आम जनमानस परेशान है तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मदी डिवीजन के औरंगाबाद पावर ...