नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Made by Google इवेंट ने नए पिक्सेल 10 सीरीज स्मार्टफोन के साथ Google Pixel Watch 4 और Google Pixel Buds 2a को भी भारत में लॉन्च किया है। नई वॉच का डिजाइन Pixel Watch 3 जैसा ही है। गूगल के अनुसार, Pixel Watch 4, जेमिनी का क्विक एक्सेस प्रदान करता है, जिससे पहनने वाला कलाई उठाकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकता है। इसमें 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड, लॉस ऑफ पल्स डिटेक्शन और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स भी उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि वॉच एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। नए Google Pixel Buds 2a ईयरबड्स के बारे में दावा किया गया है कि यह चार्जिंग केस के साथ कुल 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। यह साइलेंट सील 1.5 के साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। कहा जा रहा है कि यह ईयरबड्स को कंफर्...