बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 40 ग्राम पंचायतों का कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के निर्माण के लिए चयन हुआ था। नव वर्ष 2026 के पहले महीने में ग्रामीणों को इनकी सौगात मिल जाएगी। अधिकांश जगह 80 से 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। सीएससी शुरू होने से ग्रामीणों को गांव में ही विभिन्न योजनाओं और प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत वर्ष 2019-20 में आठ, ‌‌वर्ष 2022-23 में 91 और वर्ष 2024-25 में 16 ग्राम पंचायतों का चयन हुआ था। यह वो ग्राम पंचायतें हैं जिनके सचिवालय में दो ही कक्ष हैं। वहां सीएसची के लिए अतिरिक्त कक्ष बनाने का फैसला किया गया। वर्ष 2024-25 तक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वर्ष 2025-26 के लिए 40 पंचायतों का चयन किया गया। प्रति कक्ष पांच लाख रुपये की धनराशि स्...