नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन का लूज होना बिल्कुल कॉमन है। लेकिन काफी सारे लोगों को 30 के बाद ही ये समस्या होने लगती है। फाइन लाइंस, रिंकल चेहरे पर दिखने लगते हैं। जिसकी वजह से उम्र समय से पहले ही ज्यादा नजर आती है। इस लूज होती स्किन को ठीक करने के लिए महंगे ट्रीटमेंट लेने का बजट नहीं है तो कुछ होम रेमेडी जरूर ट्राई करें। जिसका असर कुछ महीनों में ही नजर आने लगेगा। खासतौर पर फेस अपलिफ्ट करने के लिए यूज होने वाले बोटोक्स ट्रीटमेंट की तरह ये होममेड जेल भी असर दिखाएगा। बस इसका प्रोसेस धीमा होगा। तो चलिए जानें कैसे घर में बनाएं लूज स्किन को टाइट करने के लिए होममेड जेल।अलसी के बीजों से बनाएं होममेड जेल अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड काफी अमाउंट में रहता है। वहीं ये छोटे भूरे रंग के बीज मिनरल्स और विटामिंस के भंडार है। जि...