सासाराम, फरवरी 20 -- बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई जिसमें 22 वर्षीय युवती व एक चार माह की नवजात बच्ची शामिल हैं। युवती नवजात बच्ची को गोद में लेकर ट्रैक पार कर रही थी। तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। मृतका खुशबू झारखंड के डालटेनगंज जिला अंतर्गत चैनपुर थाना निवासी चंदेश्वर चौधरी की पुत्री बताई जाती है। वहीं नवजात चार माह की बच्ची पायल कुमारी नोखा के भंवर टोला निवासी अमरजीत चौधरी की पुत्री है। यह भी पढ़ें- राम पर सवाल उठाने वाले मांझी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, लालू और ममता को चिढ़ाया बताया जाता है कि युवती अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ स्नान करने के लिए सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची थी। परिवार में पुरुष व महिला समेत लगभग 40 लोग बताए जा...