पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- बीसलपुर, संवाददाता। रसयाखानपुर में फैले बुखार के बीच स्वास्थ्य महकमे ने सीएचसी बीसलपुर से लेकर रसयाखानपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मच्छरदानी लगवा कर मरीजों का उपचार शुरू करा दिया है। सोर्स रिडक्शन की दस के बजाए और तीन टीमें बढ़ा दी हैं। यही नहीं टीमों का रोस्टर बनाकर चिकित्सकों की टीम को लगा दिया गया है। ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके। शनिवार को कुल 146 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पिछले दिनों में अचानक गंदगी और अव्यवस्थाओं के चलते रसयाखानपुर में बुखार फैला था। इसमें अलग-अलग दिनों में कुल नौ लोगों की जान संदिग्ध बुखार से जा चुकी है। इसी क्रम में यहां टीमों को लगाकर उपचार किया जा रहा है। पिछले दिनों ये बात उठी कि मरीज निजी अस्पतालों में जा रहे हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाओं में और कसावट कर...