औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- कुटुंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 किलो जावा महुआ फूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सैदपुर नौघड़ा गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...