शामली, अप्रैल 8 -- थानाभवन बजाज शुगर मिल द्वारा 40 करोड रुपए का एडवांज धरना कर रहे किसानों के हाथ सौंप दिया गया। इसके बाद मिल प्रबंधन ने धरना समाप्त करने की अपील की। उधर किसानो ने खाते मे पैसे आने सहित अपनी तीन मांगो को लेकर धरना जारी रखने की बाद कही। बजाज शुगर मिल के गेट पर चल रहे धरने के तीसरे दिन बजाज शुगर मिल प्रबंध तंत्र ने किसानों को 40 करोड रुपए के भुगतान के एडवाइजरी पत्र सोते हुए धरना समाप्त करने की अपील की। गन्ना महाप्रवंधक लेखराज सिहं ने बताया कि चालिस करोड़ रुपये का सोसायटीयो को भुगतान जारी कर दिया गया है। वायदे के अनुसार 8 अप्रैल यानि मगलवार को पैसा किसानो के खाते में सोसायटी पहुचा देगी। परन्तु किसानो ने बताया कि पहले किसानो के खातों मे भुगतान आजाये तथा उनकी दो अन्य मांग बिक्री का 85 प्रतिशत भुगतान व किसानो पर किया गए मुकदमे की...