रांची, जुलाई 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार की चार श्रम संहिताओं और 17 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र श्रमिक फेडरेशन द्वारा बुधवार को देशव्यापी हड़ताल हुआ। राजधानी रांची में झामुमो, राजद, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई (एमएल) जैसे वाम और धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। राज्यभर में करीब 500 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जिन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया। सीपीआई नेता प्रकाश विप्लव ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि वाम दलों सहित इंडिया गठबंधन के तमाम पार्टी नेताओं ने कई जगह संयुक्त रूप से जुलूस निकाला। सीपीआई के अजय सिंह ने बताया कि झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य, कांग्रेस के संजीव कुमार, राजद के रंजन यादव, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक सहित कई कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजधानी के...