दरभंगा, जुलाई 23 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मिथिलांचल के बाबा धाम कुशेश्वरस्थान का सौन्दर्यीकरण बहुत जल्द होने वाला है। आने बाले कुछ दिनों में पर्यटन विभाग की ओर से विकास के नये आयाम की आधार शिला रखी जानी हैं। मंगलवार को स्थानीय न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज की उपस्थिति में पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने पूर्व में प्रस्तावित विकसित होने बाले स्थलों का जायजा लिया। इसके साथ ही लंबे समय तक बीडीओ कक्ष में कार्य से संबंधित विषय पर समिक्षातमक बैठक भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार 40 करोड़ की लागत से कुशेश्वरस्थान में पांच स्थानों पर विकास का काम किया जाना है। जिसमें धर्मशाला भवन और शिव नगरी एवं शिवगंगा घाट का सौन्दर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है। कुशेश्वरस्थान में चिन्हित स्थलों पर आगामी महिनों में विभाग की ओर से होने बाले विकास कार्य से ...