मिर्जापुर, अगस्त 27 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद l बिजली उप केंद्र अहरौरा पर 33 केवी फीडरों पर 40 केविए का बिजली ट्रांसफर लगाने के लिए गुरुवार से 2 सितंबर तक नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत वितरण उप केंद्र अहरौरा के उपखंड अधिकारी पवन कुमार यादव ने देते हुए बताया कि उपकेन्द्र में 28 अगस्त से दो अक्टूबर तक 132 केवी उपकेन्द्र अहरौरा के क्षमता वृद्धि के लिए 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा l जिसके कारण बिजली आपूर्ति क्षेत्र के विभिन्न फीडरों पर बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...