नई दिल्ली, जुलाई 9 -- किफायती दाम में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Kodak ने अपने QLED Special Edition Smart TV की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी के नए टीवी 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच में आते हैं। खास बात है कि कंपने के इन लेटेस्ट QLED टीवी की शुरुआती कीमत मात्र 6399 रुपये है। ये टीवी शानदार QLED पिक्चर क्वॉलिटी के साथ दमदार साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं। सेल के लिए ये टीवी 12 जुलाई से फ्लिपकार्ट की GOAT सेल में उपलब्ध होंगे। वहीं, VIP और Plus मेंबर इन टीवी को 11 जुलाई से ही खरीद सकेंगे।फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी 24 इंच और 32 इंच वाले मॉडल में एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। वहीं, नई सीरीज के 40 इंच वाले मॉडल में फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की मदद से ये टीवी बेहतरीन कलर और कॉन्ट्रास्ट ऑफर करते हैं।...