हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राज्य में पेपर लीक मामले को लेकर उपजे आक्रोश ने अब गांवों तक दस्तक दे दी है। बागजाला में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 40वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार की चुप्पी के खिलाफ मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और बेरोजगार युवाओं की आवाज़ बुलंद करते हुए भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया। ग्रामीणों का कहना है कि निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षाओं के लिए यह जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनकी प्रमुख मांगों में बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देना, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाना और पंचायत चुनावों के अधिकार बहाल करना शामिल है। धरने में पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष...