हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में 23वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर, एंटी एवं डॉग स्क्वाड प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सेनानायक 40वीं वाहिनी-पीएसी आईपीएस तृप्ति भट्ट, उप सेनानायक मनीषा जोशी और सहायक सेनानायक राकेश रावत ने किया। उप सेनानायक की ओर से मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 टीमों के 118 पुरुष और 17 महिलाओं समेत कुल 135 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कंप्यूटर कौशल, एंटी-यूनिट विशेषज्ञता और डॉग स्क्वाड प्रदर्शन शामिल हैं। इसका उद्देश्य पुलिस बल की तकनीकी दक्षता, शोध क्षमता और आधुनिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता को मजबूत बनाना है। उद्घाटन अ...