हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय स्थापना दिवस मेले का मंगलवार को भव्य और रंगारंग शुभारंभ हुआ। वाहिनी खेल मैदान में विधि-विधान से पूजन के साथ मेले का उद्घाटन किया गया। वर्ष 1980 में लखनऊ में स्थापित 40वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष दो दिसंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन वाहिनी के 45 वर्षों की सेवा, अनुभव और उत्साह का प्रतीक बना हुआ है। चार दिसंबर तक आयोजित हो रहे स्थापना दिवस मेले में 'वोकल फॉर लोकल' की थीम के अंतर्गत पहाड़ी अनाज, फल, मिठाइयां, अचार, जूस, ऊनी वस्त्र, पहाड़ी टोपी, दस्ताने, खेल सामग्री, क्रॉकरी, साज-सज्जा का सामान, कॉस्मेटिक्स, बच्चों के कपड़े और विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड स्टॉल लगाए गए हैं। वाहिनी के अधिकारी और कर्मचारी दलवार स्टॉल लगाकर यह सामग्री आगंतुकों को उ...