मेरठ, अक्टूबर 13 -- दौराला। उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉटपुट प्रतियोगिता में जलालपुर गांव निवासी किसान की बेटी ने रिकॉर्ड बनाकर परचम लहराया। अंडर 16 वर्ग में प्रतिभाग करते हुए 13.80 मीटर शॉटपुट में गोल्ड जीता। इस पर परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। राष्ट्रीय इंटर कालेज लावड़ के प्रबंधक जलालपुर निवासी दिमाग सिंह प्रधान ने बताया कि उसकी पोती एलिश हरियाणा के पंचकुला में कोच मोहित काजल और संदीप कुमार से शॉटपुट का प्रशिक्षण ले रही है। एलिश ने भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्तूबर तक आयोजित चार दिवसीय 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अंडर 16 आयुवर्ग में प्रतिभाग किया। उसने 13.80 मीटर शॉटपुट फेंककर 2018 में पंजाब की शॉटपुट खिलाड़ी अलका सिंह द्वारा बनाए 13.10 मीटर शॉटपुट ...