उरई, नवम्बर 27 -- कुठौंद। विकासखंड क्षेत्र के हदरुख स्थित आर्मी ग्राउंड में गुरुवार को 40वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने बंसल का हिस्सा लिया और पूरा दमखम दिखाकर तालियां बटोरी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकर सिंह ने किया। साथ एसडीएम जालौन हेमंत पटेल, डीआईओएस राजकुमार पंडित और बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश रहे। अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता की मेजबानी कुठौंद विकासखंड द्वारा की जा रही है। नौ विकासखंडों में डकोर, महेवा, कदौरा, कुठौंद, रामपुरा, माधौगढ़, नदीगांव, कोंच और जालौन इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। खेल मैदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विभिन्न विकासखंडों से आए प्रतिभागियों ने परेड के साथ आक...