प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में उत्तराखंड के प्रदीप सिंह चौधरी पुरुष वर्ग में चैंपियन बने। प्रतापगढ़ के ज्ञान बाबू को दूसरा और प्रयागराज के रोहित सरोज को तीसरा स्थान मिला। महिलाओं में पिछली बार की उपविजेता हरियाणा की रीनू ने बाजी मारी। महाराष्ट्र की अश्वनी मदन जाधव दूसरे और ज्योति शंकर राव गवते तीसरे स्थान पर रहीं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को उनके पैतृक आवास आनंद भवन से 42.195 किलोमीटर की यह दौड़ सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई। प्रदीप ने दौड़ दो घंटा 19 मिनट 58 सेकंड में पूरी की तो ज्ञान ने दो घंटा 20 मिनट 35 सेकंड और रोहित ने दो घंटा 22 मिनट 43 सेकंड का समय लिया। रीनू ने दो घंटा 53 मिनट 02 सेकंड, अश्वनी ने दो घंटा 53 मिनट 32 सेकंड और ज्योति ने तीन घंटा चार मिनट 48 सेकंड ...