गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह/पीरटांड़, हिटी। पिपराडीह पीरटाड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भव्य समारोह से डीसी रामनिवास यादव और चैताडीह मातृव्य-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के समारोह से डीडीसी स्मृता कुमारी ने तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। डीसी ने बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई। कहा कि पल्स पोलियो के प्रति जागरुकता ही बचाव का पहला कदम है। भारत पोलियो मुक्त देशों में से एक है, परन्तु पोलियो मुक्त बने रहने के लिए पोलियो की दो बूंद का उपयोग अवश्य करें। पल्स पोलियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। कहा कि अभियान के दौरान शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के 491635 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य है। पहले दिन 2325 बूथों पर खुराक मिल रही है, वहीं 13 व 14 अक्तूबर क...