लखीमपुरखीरी, मई 8 -- गौरीफंटा/पलिया। भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी और पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए दो नेपालियों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेजा है। एसएसबी गौरीफंटा व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया था। इसमें डिगनिया तिराहे पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनफूल खान व गौरीफंटा कोतवाल सतीश चंद्र के नेतृत्व में नाका लगा हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पलिया की ओर से एक बाइक पर दो नेपाली युवक आते दिखे और चेकिंग देखने के बाद वह हड़बड़ा गए। जिसपर शक होने पर दोनों को रोका गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से चार ग्राम 90 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों ने बताया कि पलिया-दुधवा रोड पर स्थ...