देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 4.87 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल जब्त की है। कार्रवाई सोमवार को थानेदार के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी ने अपने बयान में जिक्र किया है कि 1 सितंबर को दोपहर 3:10 बजे भादो मेला ड्यूटी के लिए सशस्त्रबल हवालदार अजीत कुमार, आरक्षी रोहित कुमार महतो , चौकीदार रामदेव राय के साथ सरकारी वाहन से हिंडोलावरन मोड़ की ओर निकले थे। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर सारवां से तीरनगर की ओर जा रहे हैं, जिनके पास मादक पदार्थ होने की संभावन...