उन्नाव, अप्रैल 15 -- चकलवंशी। पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चार महिलाओं को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाई की है। माखी थानाक्षेत्र के रऊ करना गांव के नटपुरवा मोहल्ला में पुलिस ने अलग-अलग घरों से सुनीता, कमला, खुशी और रोशनी के कब्जे से 4.800 किलो मादक पदार्थ बरामद किया है। एसओ संदीप मिश्रा ने बताया कि नट पुरवा मोहल्ला में महिलाएं मादक पदार्थ की बिक्री करने की सूचना मिली थी। जिसपर छापा मारकर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...