मैनपुरी, मई 29 -- कुरावली के ग्राम लखौरा में दरवाजे के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4.70 लाख रुपये की नकदी, बाइक, तमंचा और एक सोने की अंगूठी बरामद की गई। एसओजी सर्विलांस सेल की मदद से कुरावली पुलिस ने इन चोरों को पकड़ा। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेजा गया है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में चोरी की इस घटना का खुलासा किया और जानकारी दी कि 2 अप्रैल 2025 को कुरावली के ग्राम लखौरा निवासी कल्याण पुत्र लालाराम के घर ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी किए जाने की शिकायत की तो पुलिस ने चोरों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनूप उर्फ अनुज पु...