इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। जिले की 117 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी बनाए जाने का काम शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए बजट की रकम मिल जाने के बाद काम का शुरू कराया जा रहा है। प्रत्येक लाइब्रेरी पर चार लाख की रकम खर्च होगी। जिले में 4 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से 117 ग्राम पंचायत में ई लाइब्रेरी तैयार बनाई जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर ई-लाइब्रेरी बनाए जाने से क्षेत्र के युवाओं और छात्रों को काफी सुविधा होगी। ई लाइब्रेरी शुरू होने पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, छातें को पढ़ने लिखने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दूर दराज के क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा, शहर नहीं आना पड़ेगा । उन्हें यह सुविधा गांव में ही मिल जाएगी। इस योजना की पहले चरण में उन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जहां पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है और इंटरनेट क...