जहानाबाद, जून 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी कुमार गौरव ने गुरुवार को जिला शिक्षा भवन का उदघाटन किया। विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान 14 फरवरी को ख रुपये की लागत से शिक्षा भवन का निर्माण कराया गया है। उदघाटन के बाद शिक्षा भवन का विभाग को हैण्ड ओवर कर दिया गया है। विदित हो कि इसके पूर्व शिक्षा विभाग का कार्यालय अरवल प्रखण्ड परिसर में अवस्थित किसान भवन एवं नगर परिषद् के पुराने भवन में संचालित किया जा रहा था। शिक्षा विभाग का अपना भवन बनने से शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय सभी कार्यालय एक ही जगह पर संचालित होगा। जिससे शिक्षा विभाग के सभी कार्यों को करने में सुविधा होगी एवं शिक्षकों एवं आमजनों की समस्या त्वरित गति में निष्पादित किया जा सकेगा। मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, उप विकास आयुक्त शैलेश कुमा...