फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम की अध्यक्षता में मंगलवार को सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया। सीएमओ ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। सभी विभागवार पल्स पोलियो अभियान में कार्य दायित्वों पर विशेष चर्चा की गई, ताकि अभियान सफल बनाया जा सके। इस अभियान के तहत पांच साल तक के 4.62 लाख से अधिक बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। अभियान के तहत 1170 स्थायी बूथ बनाए गए हैं। 847 टीमें घर-घर जाएंगी। साथ ही 87 ट्रांजिट टीमें और 27 मोबाइल टीम लगाई गई हैं। मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मिथलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...