गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस कार्यक्रम का प्रसारण जिलेभर के ब्लाक और ग्राम पंचायतों पर किया गया। पीजी कॉलेज के कृषि विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी राय ने किया। इस दौरान उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने बताया कि जिले के 4.60 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तौर पर 92 करोड़ की धनराशि भेज दी गई है। योजना के प्रारम्भ से लेकर अब तक 20 किस्तों के रूप में कुल 1753 करोड़ रुपये जनपद के किसानों भेजा जा चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश राय ने किसानो से अपील किया कि वह कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लेने के लिए अपने बैंक से सम्पर्क कर ई-केव...