सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के मटियारकला पंचायत से चिरैया गांव होते हुए भुतही बाजार स्थित एनएच 22 को जोड़ने वाली सड़क के बीच चिरैया गांव के समीप से निकलने वाली यमुरा नदी पर बनने वाली पुल का शिलान्यास विधायक ई अनिल कुमार ने गुरुवार को किया। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना के तहत चार करोड़ 57 लाख 933 हजार की लागत से निर्माण कराया जाएगा। जिसकी लंबाई 44.64 मीटर होगी। इस पुल के निर्माण से मटियार, शीतलपट्टी, सहियारा, डायनछपरा सहित मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र दर्जनों गांव के लोगों को भूतही बाजार स्थित एनएच 22 को जोड़ने वाली सड़क से सीधा संपर्क बहाल हो सकेगा। इसके निर्माण नहीं होने के कारण कई दशकों से इस क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर बरसात के दिनों में रात्रि के समय किसी के बीमार पड़ने पर इलाज क...