पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। सदर विधान सभा क्षेत्र से पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों को शासन से मंजूरी दी है। इसमें 4.50 करोड़ की लागत से सड़कों को संवारा जाएगा। गन्ना विकास एंव चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की पैरवी के बाद सड़कों का कायाकल्प होने का रास्ता साफ हो गया है। शासन से मिली मंजूरी के बाद विशेष मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। सड़कों के मरम्मत कार्य से क्षेत्र के लोगों को आवागमन से सुविधा मिलेगी। स्थानीय नागरिकों व्यापारियों एंव किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। सदर विधान सभा क्षेत्र में जिन सडकों का पुनः निर्माण कराया जायेगा उनमें एनएच 74 में जमघैन से फरीदपुर हसन सम्पर्क मार्ग, ग्राम आसपुर से जगदीशपुर सम्पर्क मार्ग, मझोला सितारगंज मार्ग से कटईया पण्डरी सम्पर्क मार्ग, नकटापुरा माईनर नहर सेवा मार्ग क...