गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नौसढ़ इलाके में एकला बंधे के पास करीब 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बना प्रदेश का सबसे बड़ा पशु शवदाह गृह अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीते एक महीने से यह प्लांट बंद पड़ा है। जब चालू होता है तो दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। विरोध के बाद पुन: बंद हो जाता है। शनिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम इसे दोबारा शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंची। हालांकि, आसपास के लोग इसकी दुर्गंध को लेकर विरोध में उतर आए हैं। उनका आरोप है कि जब भी प्लांट संचालित होता है, वहां से उठती बदबू से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। ग्राम बरिया टोला के लोगों का कहना है कि पशु शवदाह गृह से निकलने वाली तेज दुर्गंध के चलते बच्चों को उल्टियां हो रही हैं। बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना...