हरिद्वार, जुलाई 23 -- शिवालय में जलाभिषेक के साथ कांवड़ मेले का विधिवत समापन हो गया। प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि 4.50 करोड़ कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे थे। इसी के साथ डीएम मयूर दीक्षित ने सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सरकार का आभार जताया। डीएम-एसएसपी ने कांवड़ यात्रा के सफल समापन के बाद विधिवत जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से भी भेंट की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि अब कांवड़ मेला क्षेत्र और कांवड़ पटरी मार्गों पर तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें वेस्ट मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

हि...