सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- पुपरी। सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। अब जो थोड़ा बहुत कार्य रह गया है, उसको इस वितीय साल में पूरा कर लिया जायेगा। उक्त बातें स्थानीय विधायक दिलीप राय ने पुपरी में कार्यकर्ताओं एवं लोगों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सुरसंड प्रखण्ड में 51.26 करोड़ की लागत से 65 नये व 33 पुराने कुल 98 सड़क का निर्माण कराया है। सुरसंड में 12 पुल, पुलिया, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, भिट्ठामोर थाना व भवन निर्माण आदि कार्य शामिल है। इसके अलावा चोरौत प्रखण्ड 24.99 करोड़ की लागत से 43 नये व 11 पुराने कुल 54 सड़क का निर्माण, पुपरी से चोरौत सड़क को आरडब्लूडी से पीडब्लूडी में परिवर्तित कर 80 करोड़ से निर्माण कार्य, थाना भवन, न...