हापुड़, मई 1 -- हापुड़। विद्युत विभाग की पिलखुवा डिवीजन के विद्युत उपकेंद्र मसूरी में तैनात अवर अभियंता को कनेक्शन के नाम पर साढ़े चार लाख की रिश्वत और गलत तरीके से विद्युत कनेक्शन देने के मामले में निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता हापुड़ द्वारा की गई है। उन्हें एक उपभोक्ता से गलत तरीके से कनेक्शन देने और रिश्वत मांगने का ऑडिया व वीडियो प्राप्त हुआ था। ग्रीन सिटी-2 मसूरी निवासी मुबीनउद्दीन पुत्र मुईनद्दीन ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष से विद्युत उपकेंद्र मसूरी में तैनात अवर अभियंता रविन्द्र कुमार कर्दम की नए संयोजन के नाम पर साढ़े चार लाख रूपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। रिश्वत लेने के बाद भी गलत तरीके से कनेक्शन देने की शिकायत की थी। इस पर अधिशासी अभियंता पिलखुवा ने आरोपों की सत्यता जांचने के...