सासाराम, अगस्त 7 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माल ढुलाई की क्षमता और काम की कुशलता बढ़ाने को लेकर पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गुरूवार को पहली बार छह खाली बॉक्सन रेक को जोड़कर 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का परिचालन किया गया। उक्त मालगाड़ी सासाराम व डेहरी रेलवे स्टेशन से होते हुए गढ़वा रवाना हुई। मालगाड़ी को देखने के लिए सासाराम, डेहरी व अन्य स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा थी। जिसमें रेलकर्मी के साथ आम यात्री भी मौजूद रहे। रेलवे ने इसका रूद्रास्त्र नाम दिया था। बताया जाता है कि यह भारतीय रेल की सबसे लंबी मालगाड़ी है। मालगाड़ी गंजख्वाजा स्टेशन से गढ़वा रोड के लिए रवाना की गयी थी। गंजख्वाजा से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और इसके बाद गढ़वा रोड की ओर भारतीय रेल के सामान्य...