गाजीपुर, फरवरी 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से बटन दबाकर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से लाभांवित किया। इसमें गाजीपुर के चार लाख 42 हजार किसानों के खाते में दो दो हजार रूपया पहुंचा। कृषि विभाग की ओर से किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रसारित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने किसानों को तकनीकी ज्ञान तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके बाद त्वरित मक्का योजना के तहत किसान वृषकेतु सिंह एवं देवेंद्र यादव दीनापुर निवारी को नि:शुल्क बीज दी गयी। इस दौरान डा. अमरेश सिंह, डा. नरेंद्र यादव, डा. शशांक शेखर, तेज बहादुर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...