बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त शनिवार को जिले के लाखों किसानों के खातों में भेजी गई। दो-दो हजार रुपये आने का मैसेज मिलते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मोदी ने किसानों को संबोधित किया तो उनकी हर बात पर किसान गदगद दिखे। जिले के किसानों में 88 करोड़ रुपये सम्मानित निधि के रूप में भेजे गए। पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मना कार्यक्रम: वाराणसी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस में प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के किसानों को संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। इस कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केन्द्र हैदरगढ़, बाराबंकी के लोकसभागर समेत सभी ब्लॉकों व किसान कल्याण केंद्रों पर आयोजन किया गया। ग्रा...