कौशाम्बी, जुलाई 25 -- वाराणसी की एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश कार्तिक को गिरफ्तार किया है। उस पर कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में चालक की हत्या कर ट्रेलर लूटने का आरोप है। ट्रेलर में रेलवे की तीन करोड़ रुपये कीमत के कॉपर का तार लदा था। पंजाब की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद कोखराज थाने लाकर कागजी कार्रवाई की गई। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसको जेल भेज दिया है। राजस्थान प्रांत के अजमेर का रहने वाला साबरमल पेशे से ट्रेलर चालक था। वह ट्रेलर में गुजरात से रेलवे का कॉपर का तार लादकर प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन जा रहा था। 16 मई 2025 को कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव के समीप उसकी हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंक दी गई थी। बदमाश हत्या के बाद करीब तीन करोड़ रुपये कीमत क...